Posts

Showing posts from September, 2023

ज़माना है fakism का तो ज़रा दिल और दिमाग से काम करें

 किसी ने खूब कहा है कि नकली लोग (fake people)  से बच कर रहना चाहिए.क्योंकि ऐसे प्राणी आपका इस्तेमाल करेंगे और उसके बाद ज़रूरत पूरी होने पर ये आपको एक warpper की तरह फेंक देंगे .  देखा जाए तो ऐसे लोग आपको हर जगह मिलेगे, घर,दफ्तर स्ंकूल-कॉलेज . वैसे खैर इसे पढ़ कर आपको भी कोई न कोई ऐसा याद आ ही गया होगा ,जिसने आपको भी एक  warpper की तरह  use किया हो .  साथ ही आप अगर दिमाग के घोड़े दौढ़ाए तो शायद आप पाएगे कि  कही न कही हमने भी  किया हो .  बरहाल ये भी हो सकता है कि आप इस सूची (list) में न हो .ये सबकी अपनी नियत पर निर्भर करता है.वैसे देखा जाए तो कभी न कभी हम  किसी का ज़रा सा  इस्तेमाल करते है या फिर यूं कहे कि किसी का बिन बुरा किए या उसे तकळीफ दिए बिना इस्तेमाल करना . कम्पयुटर की भाषा में इसे (white hackers) कहते है .जिसमें किसी का नुकसान न हो .  वही black hackers वो होते है जो बस अपना फायदा ही देखते है . ऐसे लोग आपके करीब इसलिए ही जाएगे क्योंकि उन्हें आपसे कुछ न कुछ फायदा होगा पर सबसे खास बात ये है कि ये आपके  feelings की ज़रा...