ज़माना है fakism का तो ज़रा दिल और दिमाग से काम करें
किसी ने खूब कहा है कि नकली लोग (fake people) से बच कर रहना चाहिए.क्योंकि ऐसे प्राणी आपका इस्तेमाल करेंगे और उसके बाद ज़रूरत पूरी होने पर ये आपको एक warpper की तरह फेंक देंगे .
देखा जाए तो ऐसे लोग आपको हर जगह मिलेगे, घर,दफ्तर स्ंकूल-कॉलेज . वैसे खैर इसे पढ़ कर आपको भी कोई न कोई ऐसा याद आ ही गया होगा ,जिसने आपको भी एक warpper की तरह use किया हो .
साथ ही आप अगर दिमाग के घोड़े दौढ़ाए तो शायद आप पाएगे कि कही न कही हमने भी किया हो .
बरहाल ये भी हो सकता है कि आप इस सूची (list) में न हो .ये सबकी अपनी नियत पर निर्भर करता है.वैसे देखा जाए तो कभी न कभी हम किसी का ज़रा सा इस्तेमाल करते है या फिर यूं कहे कि किसी का बिन बुरा किए या उसे तकळीफ दिए बिना इस्तेमाल करना . कम्पयुटर की भाषा में इसे (white hackers) कहते है .जिसमें किसी का नुकसान न हो .
वही black hackers वो होते है जो बस अपना फायदा ही देखते है . ऐसे लोग आपके करीब इसलिए ही जाएगे क्योंकि उन्हें आपसे कुछ न कुछ फायदा होगा पर सबसे खास बात ये है कि ये आपके feelings की ज़रा भी नहीं सोचते और जैसे ही उनका काम हो जाएगा तो वो चलते बनेगे.
तो खैर यो तो थी नकली लोगो की परिभाषा (definition)पर सबसे ज़रूरी बात है कि ऐसे लोगों से कैसे deal करें.
तो सबसे पहले जब आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाए कि फला आदमी मतलबी है . तो आप उससे दूरी बनाए . लेकिन इस प्रकिया में सबसे ज्यादा दिक्कत करेगा आपका दिल और दिमाग जो कि आपको भूलने नहीं देखा . और यहीं से शुरू होती है सबसे बड़ी जंग .
क्य़ोंकि इस प्रकिया में आपको खुद से इमानदार रहकर अपने दिमागऔर दिल को ये विश्वास दिलाना होगा कि भाई अब हमें इस इँसान से उसकी हर चीज़ से दूर होना है . उसके social media status से तो सबसे ज्यादा दूर . यानी सौ बात की एक बात उसकी जीवन में क्या चल रहा है उससे फर्का पड़ना बंद करना होगा . उसकी कहां नौकरी लगी है या उसका रिशता किसके साथ है आदि . इन सब बातों से मुंह मोड़ना होगा .
तब जा कर हम ऐसे मतलबी लोगों से दूर हो पाएगे पूरी तरह . क्योंकि भले ही आप ego में उससे बात न करें पर उसके scocial media account पर लगे status आपको ज़रूर प्रभावित ( affect) करेंगे .
वही जब आपको उनकी किसी भी चीज़ से फर्क पड़ना बंद हो जाएं तो दूसरी प्रक्रिया ये है कि जब कभी भी ऐसे लोगों से आपका सामना हो तो आप अच्छे से उनके साथ पेश आए . ताकि आपके ego को satisfaction मिले . खैर ये बात आपको अजीब लगेगी पर यकीन मानिए . इससे आपको एक तरह की जीत लगेगी.वही सामने वाला अगर भावनाओँ के मामले में समझदार हुआ तो उसे ये लगेगा कि यार मैंने इसके साथ ऐसा कि पर ये इसे तो कोई फर्क ही नहीं पड़ा और वही अगर वो गधा यानी उसके बिलकुल भी अक्ल न हुई तो उसको कुछ नहीं पता लगेगा .और सबसे ज्यादा ज़रूरी ऐसे लोगों को जताने के लिए आप खुद scocial media account पर status न लगाइए. क्योंकि ऐसे लोगों कि बुद्ध पर किसी भी तरह का असर नहीं होने वाला .
खैर कुल मिला के जिसने भी आपको एक लिफाफे की तरह इस्तेमाल किया और फेंक दिया हो आपको उस महान प्राणी से दिल और दिमाग से दूरी बनानी होगी .और आपको positive ego के साथ चलना होगा .
ज़माना मतलबी लोगों से भरा है बस आप कैसे उनसे निपटते ये ज्यादा ज़रूरी है . तब ही आप सूकून से आगे बढ़ेगे .
Comments
Post a Comment