हिंदू मुस्लिम हैं तो मुद्दा भड़केगा !!!!


 हाल ही में उत्तराखंड में अंकिता हत्या कांड ने सभी को हिला कर रख दिया है.साथ ही देश को एक नया मुद्दा भी मिल गया है. लेकिन देखा जाए तो ये घटना और भी तूल पकड़ती अगर इसमें किसी मुस्लिम का नाम शामिल होता. 

इस वक्त देश में सबसे ट्रैंडिंग विषय  है हिंदू -मुस्लिम ... खैर देश में दंगा भड़काने वालों के लिए इस केस में कुछ नहीं मिला .. नहीं तो अब तक जगह जगह अंकिता को इंसाफ दो, का शोर और भी तेजी के साथ होता .

हर घटना को अब हम सही और गलत की दृष्टि से तो देखते ही नहीं है. हमारी आंखों पर तो सिर्फ धर्म को बचाने की नकली पट्टी बंधी हुई हैं.इसी को लगा कर हम हर मुद्दे को देखते है .जबकि देखा  जाए तो हम सही ढंग से अपने धर्म के हिसाब से भी नहीं चलते .इस धर्म की आंधी ने एक नया मुद्दा दिया है और वो ये है कि हमें  अपना धर्म खतरे में दिख रहा है. जबकि ऐसा कुछ है ही नही. 

देखा जाएं तो दंगे की आड़ में जो अपने मुनाफे की रोटियां सेंक रहे है , वो हमारे दिमाग और सोच को चला रहे है. जिस वह से  हम हिंदू और मुस्लिम की बात पर फौरन आग बबूला हो जाते है. 

"मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना" इस बात को तो हम कब का ही पीछे छोड़ चुके है . 


 


  

Comments

Popular posts from this blog

एक खत शाहरूख के हेटर्स के नाम !!!!

ज़माना है fakism का तो ज़रा दिल और दिमाग से काम करें