Posts

Showing posts from 2023

ज़माना है fakism का तो ज़रा दिल और दिमाग से काम करें

 किसी ने खूब कहा है कि नकली लोग (fake people)  से बच कर रहना चाहिए.क्योंकि ऐसे प्राणी आपका इस्तेमाल करेंगे और उसके बाद ज़रूरत पूरी होने पर ये आपको एक warpper की तरह फेंक देंगे .  देखा जाए तो ऐसे लोग आपको हर जगह मिलेगे, घर,दफ्तर स्ंकूल-कॉलेज . वैसे खैर इसे पढ़ कर आपको भी कोई न कोई ऐसा याद आ ही गया होगा ,जिसने आपको भी एक  warpper की तरह  use किया हो .  साथ ही आप अगर दिमाग के घोड़े दौढ़ाए तो शायद आप पाएगे कि  कही न कही हमने भी  किया हो .  बरहाल ये भी हो सकता है कि आप इस सूची (list) में न हो .ये सबकी अपनी नियत पर निर्भर करता है.वैसे देखा जाए तो कभी न कभी हम  किसी का ज़रा सा  इस्तेमाल करते है या फिर यूं कहे कि किसी का बिन बुरा किए या उसे तकळीफ दिए बिना इस्तेमाल करना . कम्पयुटर की भाषा में इसे (white hackers) कहते है .जिसमें किसी का नुकसान न हो .  वही black hackers वो होते है जो बस अपना फायदा ही देखते है . ऐसे लोग आपके करीब इसलिए ही जाएगे क्योंकि उन्हें आपसे कुछ न कुछ फायदा होगा पर सबसे खास बात ये है कि ये आपके  feelings की ज़रा...

खुद की जिंदगी को औरों से तुलना करना किसी ज़हर से कम नहीं

 हम सब अपनी जिंदगी में कई सारे सपने और चाहतों के साथ जीते है.आने वाले दिन में हम ऐसे होंगे यहां जाएंगे दुनिया घुमेगे ,बड़ी कारे ,खुद का घर  एक बेहतर पार्टनर . लेकिन आमतौर पर  ये सपने हमारे दिमाग बनते है दूसरों को देखकर .जबकि गौर करने वाली बात ये है कि हम सबकी  जिंदगी हर व्यकति से अलग होती है . हमारी फैमली , आर्थिक स्थिति , घर के लोगो की सोच ,हर चीज़. पर फिर भी हम अपने आस पास के लोगों से खुद की ज़िंदगी की तुलना करने लगते है कि इसके पास ये है पर मेरे पास नहीं . यही  से शुरूआत होती है निराशा कि या यूं कहे कि एक ऐसा  slow poison जो हमारी खुशी को धीरे धीरे खत्म करने लगता है .  किसी से प्रेरित हो कर कुछ हासिल करना अलग बात हैं पर किसी की खुशियों या  achivements को देखकर खुद की स्थिति पर निराश होना या सरल शब्दों में कहे कि कुढ़ना ये एक ऐसे खराब दही के समान है जो जमने के बाद कसैला होता है जिसे सिर्फ फेका ही जाता है .   आमतौर पर ये पड़ाव अमूमन हर किसी के जीवन में आता है . लेकिन इससे हमेशआ सावाधान रहे .क्योंकि ये हमारी छोटी छोटी खुशियों को ऐसे खा ज...

यहां आकर खत्म होती है जात और धर्म

किसी भी व्यक्ति की जात और धर्म उसकी पहचान का एक अहम हिस्सा है . कही एडमिशन लेना हो या नौकरी के लिए कोई फॉर्म भरना हो . जात और धर्म ज़रूर पूछा जाता है .जात और धर्म के आधार पर आरक्षण भी मिलते है. देखा जाए तो जात और धर्म को हर जगह मना जाता है . शादी के लिए भी इसको सबसे पहले रखा जाता है .यदि समान जात और धर्म में शादी न हुई तो इस शान के खिलाफ माना जाता है . इतना ही नहीं इस वजह से कितनों लोगों को मौत को घाट भी उतार दिया है . कुल मिला कर लोग जात और धर्म से किसी भी हाल में समझौता नहीं कर सकते .इस तरह की समझदारी बरसों से चली आ रही है .जो लोग खुद को ऊंची जात का मानते है  वो किसी अन्य  जात के द्वारा दिया हुआ पानी नहीं पी सकते , और वो इसलिए क्योंकि वह उस व्यक्ति को वो नीच मानते है यहा्ं तक कि उसके घर जा कर खा भी नहीं सकते .क्योंकि उसे अछूत मानते है. पुराने समय में तो मंदिर तक अलग थे.जबकि स्वयं भगवान तक ऐसे ऊंच नीच हो नहीं मानते लेकिन समाज में लोगों ने खुद के ऐसे नियम बना डाले की अगर भगवान खुद देखे तो उन्हें हंसी आए .  खैर एक जगह है जहां हर व्यक्ति  शुद्र,दलित ,क्षत्रिय, ब्राह्मण...

हम सब डरते है अनजाने हमसफर

हम सब शादी करने से घबरराते है । हमे डर लगा रहता है कि कही हमारा partner हमारे जैसा न हुआ तो !!!  अगर वो हमे न समझे तो !!! ऐसे कई सारे सवाल हमारे दिमाग में बवंडर ला देते है ।