कारोना ने हम सबको क्या सिखाया...
कोरोना ने हम सबको क्या सिखाया... कहते है कि बुरे के पीछे भी कुछ भला होता है .. कोरोना नाम की इस त्रासदी ने भी कुछ ऐसा ही किया है .. इस महामारी ने अच्छे अच्छों को सबक सिखा दिया है .. तो वो अच्छे चमत्कार क्या हुए ज़रा डालते है एक नज़र- लोगो को अपनों से जोड़ा- अक्सर कर जब हम अपनी ज़िंदगी में व्यस्त हो जाते है तो हम अपनों को भूल जाते है ...जब भी घरवाले बुलाते है हम कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते है .. और अब देखिए इस कोरोना ने सबको अपने घर के रास्ते पहूंचा दिया... सभी को ज़िदगी जो प्यारी है... इस कोरोना ने घर से रुठों को भी अपने असली घर का पता बता दिया जो वो खोए बैठे थे ... पैसे नहीं खाने की कीमत का एहसास कराया- जैसे ही सर - कार ने यातायात के साधन और काम को ठप्प करवाया वैसे ही सभी को इस बात का एहसास करा दिया गया कि भाई पैसों से हड़कर पेट होता है ..और जो भी काम के वजह से अपने गांवो को छोड़कर गए थे उन सबकों अपने गांव की ओर फिर लौटना पड़ा... और सभी ने हज़ारों किलोमीटर का फासला तय कर अपने गांव का रुख किया ... अपने देश की कद्र करन...