कारोना ने हम सबको क्या सिखाया...

कोरोना ने हम सबको क्या सिखाया...
कहते है कि बुरे के पीछे भी कुछ भला होता है .. कोरोना नाम की इस त्रासदी ने भी कुछ ऐसा ही किया है .. इस महामारी ने अच्छे अच्छों को सबक  सिखा दिया है .. तो वो अच्छे चमत्कार क्या हुए ज़रा डालते है एक नज़र-





लोगो को अपनों से जोड़ा-


अक्सर कर जब हम अपनी ज़िंदगी में व्यस्त हो जाते है तो हम अपनों को भूल जाते है ...जब भी घरवाले बुलाते है हम कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देते है .. और अब देखिए इस कोरोना ने सबको अपने घर के रास्ते पहूंचा दिया... सभी को ज़िदगी जो प्यारी है... इस कोरोना ने घर  से रुठों को भी अपने असली घर का पता बता दिया जो वो खोए बैठे थे ... 




पैसे नहीं खाने की कीमत का एहसास कराया-


जैसे ही सर-कार ने यातायात के साधन और काम को ठप्प करवाया वैसे ही सभी को  इस बात का एहसास करा दिया गया कि भाई पैसों से हड़कर पेट होता है ..और जो भी काम के वजह से अपने गांवो को छोड़कर गए थे उन सबकों अपने गांव की ओर फिर लौटना पड़ा... और सभी ने हज़ारों किलोमीटर का फासला तय कर अपने गांव का रुख किया ...


 

अपने देश की कद्र करना सिखाया-



हमारे देश में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएगे जो विदेशों में रहने की लालसा रखते है ...पर इस कोरोना ने  ऐसे लोगों को एपने देश की याद दिला दी.. आपको बता दें कि ऐसे हज़ारों लोग थे, जिन्होंने सरकार से गुज़ारिश की थी देश में वापस आने की.. और हमारे देश की सरकार ने उन्हें लाया भी... 






पृथ्वी को सूकून पहुंचाया-

इस कोरोना से किसी को सबसे ज़्यादा फायदा मिला है तो वो है पृथ्वी माता को ... क्योंकि हर दिन लाखों- करोड़ों वाहन  और फैक्ट्रियों ने  काफी प्रदूषण किया है ... लेकिन इस कोरोना ने ये सब बंद करवा दिया .. और  अब कुछ दिन के ही लिए सही पेड़ -पौधे सूकून से रह सकेगे...बरसों से इस पृथ्वी पर जो प्रदूषित हवा की चदर जमी थी इस महामारी ने उड़ा दी... साथ ही साथ वाहनों की आवाज़ से होने वाले शोर ने भी ध्वनि प्रदूषण पर विराम लगाया...





Comments

Popular posts from this blog

एक खत शाहरूख के हेटर्स के नाम !!!!

ज़माना है fakism का तो ज़रा दिल और दिमाग से काम करें

हिंदू मुस्लिम हैं तो मुद्दा भड़केगा !!!!